पैसों की किल्लत दूर करते हैं ये 2 रत्न, एक तो शादी भी करवा देगा पक्की
रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है जिनको धारण करते ही जातक की जिंदगी 360 डिग्री से पलट जाती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन से दो रत्न हैं जिनको पहनते ही गुडलक ही मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग तरह के रत्नों का खूब महत्व है। तमाम ऐसे रत्न हैं जिसे हम कुंडली या राशि के अनुसार पहन लें तो कई बाधाओं को खुद से दूर कर सकते हैं। आज बात करेंगे कुछ ऐसे ही दो खास रत्नों के बारे में जिनको पहनने के कुछ समय बाद से ही जीवन में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। हालांकि ये रत्न हर कोई नहीं पहन सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर रत्न शास्त्र में ऐसे कौन से वो दो रत्न हैं जो जिंदगी की हर समस्या को दूर कर देते हैं। साथ ही धन संबंधी सारी समस्या कोसों दूर चली जाती है।
पुखराज पहनने से मिलेगा खूब लाभ
पुखराज का सीधा संबंध गुरू ग्रह से है। इस रत्न को जो लोग पहनते हैं उनकी शादी में आने वाली सभी तरह की समस्या दूर होती चली जाती है। वहीं ऐसे लोगों की धन-संपत्ति देखते ही बनती है। पुखराज पीले और सफेद रंग का होता है। अमूनन आपने पीले रंग वाले पुखराज के बारे में ही सुना होगा। इस रत्न से करियर में भी खूब लाभ मिलते हैं। इस रत्न को धारण करने वाले शख्स के जीवन से नेगेटिविटी धीरे-धीरे दूर होती चली जाती है।
पुखराज को पहनने का सही नियम
अगर आपकी कुंडली को देखकर पंडित जी सलाह देते हैं कि पुखराज धारण कर लें तो इसमें देरी ना करें। इस रत्न को चांदी और सोने की अंगूठी में लगवा सकते हैं। अगर आप सोने की अंगूठी में इसे जड़वाएंगे तो इससे अधिक लाभ ले सकेंगे। इस अंगूठी को आप तर्जनी उंगली में पहनें क्योंकि इसे काफी शुभ माना जाता है। अगर आप इसे गुरुवार के दिन पहनेंगे तो ये शुभ होगा।
पन्ना लाता है गुडलक
सभी रत्नों में पन्ना को सबसे खास माना जाता है। इसका संबंध सीधे तौर पर बुध ग्रह से है। जो लोग इस रत्न को अंगूठी में बनवाकर पहनते हैं, उनकी लाइफ में कोई अड़चन नहीं आती है। वहीं ऐसे लोगों को धन की कमी कभी नहीं होती है। अगर आपका मन एकाग्र नहीं हो पाता है को ये रत्न आपके लिए काफी लाभदायक होगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र में ये भी बताया गया है कि काम में आ रही किसी भी तरह की अड़चन इस रत्न से आसानी से दूर हो जाती
पन्ना को पहनने का सही नियम
पन्ना हर कोई नहीं पहन सकता है। पंडित की सलाह पर आप इस रत्न को धारण करिए। वैसे वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोग पन्ना को धारण करके अपनी लाइफ की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। रत्न शास्त्र में इस बा कि जिक्र है कि इस रत्न को चांदी या फिर सोने की अंगूठी में ही बनवाना चाहिए। इस अंगूठी को हमेशा अपनी कनिष्ठा उंगली में ही पहनें।