कर्क लग्न वालों के लिये बहुत अच्छा समय आनेवाला है

0
Spread the love

कर्क लग्न वालों के लिये बहुत अच्छा समय आनेवाला है

अभी गुरु की मीन राशि में बैठे हुए शनि देव 3 October से पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर गये है, जो कि गुरु का नक्षत्र है

फिर 18 October से गुरु भी कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं और उच्च के बनकर कर्क राशि में बिराजमान होंगे

कर्क लग्न वालों को उच्च के गुरु की अत्यंत शुभ द्रष्टि पंचम भाव पर, सप्तम भाव पर पड़ेगी

साथ ही साथ नवम में भाग्य स्थान में, अपनी ही मीन राशि में बैठे शनि देव पर पड़ेगी, जो की अत्यंत शुभ फल दायी होगी

कर्क राशि में लग्न में स्थित गुरु और मीन राशि में बैठे शनि देव के साथ अत्यंत शुभ ऐसा दोनों राशियों का आपस में एक दूसरे के साथ नवम-पंचम योग भी बनेगा

आने वाले चार-पाँच महिने का समय कर्क लग्न वालों के लिये अति शुभ साबित होगा, लम्बे समय से रुके हुए काम निकल जायेंगे, अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, रुके हुए प्रमोशन आदि मिल पायेंगे और तो और किस्मत की देवी का आशीर्वाद कर्क लग्न वालों को मिलेगा

 

 

कुल मिलाकर आने वाला समय बहुत शुभ परिणाम देने वाला रहेगा, कितना अधिक या कम वो आपकी जन्म समय की कुंडली में गुरु, शनि, सूर्य की स्थिति पर निर्धारित रहेगा

ग्रहों के ये गोचर भ्रमण में अगर जन्म समय के सूर्य पर भी गुरु की अमृत द्रष्टि पड रही है तो, सोने पर सुहागा, ऐसे लोगों के लिए तो ये जिन्दगी का श्रेष्ठ समय साबित हो सकता है, जहां किस्मत की देवी फूल बरसायेगी

 

हर तरह की कुण्डली बनवाने या सटीक कुण्डली विश्लेषण हेतू आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिवलिंग चांदी के हो तो क्या होता है