ग्रहों के सेनापति मंगल ने बनाया विपरीत राजयोग, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, आकस्मिक धन लाभ के योग

0
Spread the love

Vipreet Rajyog 2025: भूमिपुत्र मंगल इस समय अपनी राशि वृश्चिक राशि में विराजमान है और वह कुछ भावों में विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहे हैं , जिससे इन तीन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ साहस में वृद्धि हो सकती है।Vipreet Rajyog 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल को नवग्रह में काफी खास माना जाता है। जिस तरह से शरीर को खूब की जरूरत होती है। वैसे ही नवग्रह में मंगल का स्थान है। ऐसे में मंगल की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में काफी अधिक देखने को मिलने वादें कि इस समय मंगल

 

 

अपनी राशि वृश्चिक राशि में विराजमान है। इस राशि में आते ही मंगल ने रूचक राजयोग का निर्माण किया है। इसके अलावा मंगल ने कुछ भावों में विपरीत राजयोग का भी निर्माण किया है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाला है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं मंगल के विपरीत राजयोग बनाने सेकिन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है…वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए थे और 7 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में विपरीत राजयोग दिसंबर कर बना रहेगा। विपरीत राजयोग एक ऐसा विशेष योग है जो व्यक्ति के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला सकता है। जब छठा, आठवां और बारहवां भाव का स्वामी इन्हीं भावों में हों या एक-दूसरे से जुड़े हों, तब बनता है विपरीत राजयोग बनता है। इस राजयोग के बनने से जातकों को शत्रुओं पर विजय, कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति, अचानक धन लाभ,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिवलिंग चांदी के हो तो क्या होता है